UPSC Prelim : Paper 2 (CSAT)

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका UPSC CSE वेबसाइट पर. और आज हम देखेंगे की सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के पेपर २ की तैयारी कैसे करें ? इस पेपर को CSAT भी कहतें हैं.

तो हमें पता हैं की ये जो सिविल सेवा का पेपर हैं वह २०१५ से बस पास होने के लिए रखा गया हैं. मतलब की आपको २०० में से ६६ अंक लाने हैं पास करने के लिए और आप इस पेपर में पास हो जाते हो और फिर मुख्य परीक्षा की बात की जाये तो वह अब सब पेपर १ पे हैं. आपको पेपर एक में जितने अंक मिलेंगे उतने ही सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए गिने जायेंगे और उसके आधार पर ही आपका सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा.

तो ये पेपर का महत्व २०१५ से कुछ लोगों के लिए कम तो हुआ हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए यह अभीतक समस्या हैं. क्योंकि पहले क्या होता था की पेपर २ में १७० लाओ और पेपर १ में ५० अंक लाओ. २३० में लोग पास हो जाते थे क्योंकि १ ही साल में कट ऑफ २५० तक चला गया था. उसके बाद कभी नहीं हुआ ऐसा. लेकिन खेल अभी बदल गया हैं अभी ज्यादा अंक पेपर १ में ही लाने होंगे अगर आप को कट ऑफ को क्लियर करना हैं तो. इसके इसके कारण जिनको पेपर २ एकदम सिंपल सा लगता था वह लोग तो अभी इसका अभ्यास नहीं करते हैं. और उसका प्रभाव दूसरों पर भी हुआ हैं की अगर ये लोग नहीं करते तो हम क्यों करे ?. क्योंकि टाइम तो सबके पास समान हैं और ये पेपर २ के अंक किधर भी गिने नहीं जाते बस उसमे पास होना होता हैं.

इसी वजहा के कारण इस साल लोग बोल रहे थे की पेपर २ भी इस साल(२०१७) कठिन था. तो इसका मतलब ये नहीं हैं की लोगों ने अभ्यास नहीं किया था वाकई इस साल का पेपर २ कठिन था ऐसा शिक्षक लोग बोलते थे जो सिविल सेवा के उम्मीदवारों को पढ़ाते हैं.

तो इस पेपर को हलके से मत लेना. ये आपको डूबा भी सकता हैं. गुण तो चाहिए ६६ लेकिन मेहनत तो करनी पड़ेगी.

तो चलो देखते हैं की इसमें कम से कम ७० अंक आ जाये ऐसा कुछ करते हैं !!

देखा जाये तो इसकी तैयारी पेपर १ के साथ ही होती हैं क्योंकि इस पेपर में बहोत सारे प्रश्न करंट अफेयर्स से ही रहते हैं लेकिन इस पेपर में उनको अच्छे से मिला जुला दिया जाता हैं परेग्राफ्स में और विषय भी थोड़े से अलग होते हैं जो की हमको लगते हैं की ज्यादा नहीं आएंगे पेपर १ में तो हम उसपे ज्यादा जोर नहीं देते.

तो पेपर कई भागो में बटा हुआ होता हैं. जिसमें इंग्लिश और हिंदी में परेग्राफ्स होते हैं वैसे ही बस इंग्लिश वाले परेग्राफ्स भी होते हैं, गणित के भी प्रश्न होते हैं, लॉजिकल रीजनिंग के भी प्रश्न होते हैं इत्यादि प्रकारे के प्रश्न इस पेपर में होते हैं. पहले तो तर्क के भी पाच प्रश्न आते थे लेकिन अब नहीं आते हैं.

तो इसकी तैयारी के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं जितनी की पेपर १ के लिए करनी पड़ती हैं.

तो इस पेपर को पास होने के लिए पढ़ना जरुरी हैं वह भी एडिटोरियल जो की समजने मे कठिन जाते हैं ऐसे. उससे आपकी जो ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाएगी और इसीसे आप कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न हल कर पाएंगे.

और ये लॉजिकल रीजनिंग और गणित की तो अगर आप प्रैक्टिस नहीं करोगे तो नहीं आएगा कुछ. कुछ तो आएगा लेकिन ज्यादा नहीं आएगा.

इस पेपर की जड़ी हैं प्रैक्टिस करना वही आपको ये पेपर पास कर देगा.

इसका जरा सिलेबस देखो:

  • बोधगम्यता
  • संचार कौशल सहित अंतर- वैयक्तिक कौशल
  • तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • आधारभूत संख्यनन(संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार क्रम आदि) (दसवी कक्षा का स्तर), आंकड़ों का निर्वाचन (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि-दसवीं कक्षा का स्तर)

तो ये हैं सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा के पेपर २ का सिलेबस.

धन्यवाद.