Paper-A Indian Language

Paper A(Indian Language)

सूचनाएं :
1)भारतीय भाषाओं का प्रश्नपत्र उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं होगा जो अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय,मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम राज्य के हैं.
2)भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र दसवीं कक्षा के स्तर के होंगे जिनमें केवल अहर्ता प्राप्त करनी होगी. इन प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंको को योग्यता क्रम निर्धारित करने में नहीं गिना जाएगा.

तो यहां हम भारतीय भाषा पेपर के बारे में जो सामान्य बातें हैं वह सब कुछ देखेंगे एक एक करके…
तो चलो शुरू करते हैं…
भारतीय भाषा पेपर का अवलोकन और विश्लेषण
सामान्यतः इस पेपर में… जो दसवीं का पेपर होता है उन बच्चों को जो पूछा जाता है उस तरह का यह पेपर है लेकिन उसमें और इसमें थोड़ा सा फर्क है इस पेपर में आपको एक निबंध लिखना पड़ेगा, गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने पड़ेंगे, हिंदी का अंग्रेजी में अनुवाद या कोई और भाषा का अंग्रेजी में अनुवाद. अंग्रेजी का अन्य भाषा में अनुवाद करना पड़ेगा. गद्यांश का संक्षेप लिखना पड़ेगा, मुहावरों का अर्थ बताना पड़ेगा, वाक्यों को सुधारना पड़ेगा, शब्दों के अर्थ बताने पड़ेंगे, और थोड़ा कुछ जो मैंने बोला नहीं है वह वह लिखना पड़ेगा.
तो नीचे सूची दी गई है उनमें से आपको एक पेपर लिखना पड़ेगा मतलब अगर आपने दसवी में भाषा का पेपर हिंदी दिया है तो आप हिंदी चुन सकते हैं और इस परीक्षा में लिख सकते हैं. तो नीचें देखो आप को कौन सा पेपर देना पड़ेगा.
असमिया ,बंगाली,गुजराती,हिंदी ,कन्नड़ ,मलयालम ,मणिपुरी ,मराठी,नेपाली ,उड़िया ,पंजाबी,संस्कृत ,सिंधी ,तमिल ,तेलुगू,उर्दू ,बोडो ,डोगरी ,मैथिली,संताली,कश्मीरी,कोंकणी.
इस पेपर का विश्लेषण करने जैसा इसमें कुछ है ही नहीं. अगर आपको भाषा समझती और आप लिख सकते हो तो आप इस पेपर को पास कर सकते हैं. फिर भी ना जाने क्यों 10% बच्चे भारतीय भाषा पेपर या इंग्लिश पेपर में असफल हो जा जाते हैं . मुझे यह नहीं लगता कि सभी के सभी 10% बच्चे इंग्लिश में ही असफल हो जाते हैं कुछ होते हैं जो हिंदी में भी फेल होते हैं ना जाने क्यों कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता हैं… की ये प्रारंभिक परीक्षा तो सफल कर लेते हैं लेकिन यहां अटक जातें हैं. सीधी बात अगर इस पेपर में आप असफल हुए तो आप आगे के सभी पेपर तो दे देंगे लेकिन उनमें से कोई भी चेक नहीं होंगा मतलब आप असफल.
भारतीय भाषा पेपर का पाठ्यक्रम (हिंदी)
भारतीय भाषा पेपर का पाठ्यक्रम हिंदी में इस तरह होगा
भारतीय भाषाएं:-
1. दिए गए गद्याश को समझना
इसमें आपको दिए हुए गद्य को समज़ना हैं और निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर बताने हैं. जैसा की CSAT पेपर में जो गद्य होते हैं वैसे लेकिन यहा उसका जवाब लिखना हैं.
2. संक्षेपण
जैसा दिया हैं वैसा ही इसका अर्थ हैं . मतलब आपको बहोत बड़ा एक गद्य दिया जायेगा उसका अर्थ समजकर उसको छोटा करना होता हैं जैसा की जब हम कोई पुस्तक पढ़ते हैं और उसमे जो अध्याय रहता हैं उसके अंतिम में पुरे अध्याय का सार होता हैं उसी सार को संक्षेपण कहतें हैं.
3. शब्द प्रयोग तथा शब्द भंडार
इसमें शब्दों के अर्थ , मुहावरे , वगैरा पूछा जाएंगे.
4. लघु निबंध
इसमें आपको एक छोटा सा निबंध लिखना पड़ता हैं . आपको विषय दिए जायेंगे उनमें से एक विषय चुनकर उस पे निबंध लिखना होता हैं.
5. अंग्रेजी से भारतीय भाषा तथा भारतीय भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद.
इसमें आपको अनुवाद करना पड़ेगा वह भी अंग्रेजी भाषा से भारतीय भाषा में और भारतीय भाषाओं में से अंग्रेजी में.

भारतीय भाषा पेपर का पाठ्यक्रम (English)
Indian Languages:-
(i) Comprehension of given passages
(ii) Precis Writing
(iii) Usage and Vocabulary
(iv) Short Essays
(v) Translation from English to the Indian Language and vice-versa.

पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र
यहा हम बस पिछले एक साल के ही प्रश्न पत्र का लिंक दे देंगे अगर आपको चाहियें तो आप संघ लोकसेवा के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो.
1) असमिया भाषा प्रश्नपत्र 2016
2) बंगाली भाषा प्रश्नपत्र 2016
3) गुजराती भाषा प्रश्नपत्र 2016
4) हिंदी भाषा प्रश्नपत्र 2016
5) कन्नड़ भाषा प्रश्नपत्र 2016
6) मलयालम भाषा प्रश्नपत्र 2016
7) मणिपुरी भाषा प्रश्नपत्र 2014
8) मराठी भाषा प्रश्नपत्र 2016
9) नेपाली भाषा प्रश्नपत्र 2016
10) उड़िया भाषा प्रश्नपत्र 2016
11) पंजाबी भाषा प्रश्नपत्र 2016
12) संस्कृत भाषा प्रश्नपत्र 2016
13) सिंधी भाषा प्रश्नपत्र 2016(अरेबिक) और सिंधी भाषा प्रश्नपत्र 2016(देवनागरी)
14) तमिल भाषा प्रश्नपत्र 2016
15) तेलुगू भाषा प्रश्नपत्र 2016
16) उर्दू भाषा प्रश्नपत्र 2016
17) बोडो भाषा प्रश्नपत्र 2016
18) डोगरी भाषा प्रश्नपत्र 2016
19) मैथिली भाषा प्रश्नपत्र 2016
20) संताली भाषा प्रश्नपत्र 2016
21) कोंकणी भाषा प्रश्न पत्र 2016
22) कश्मीरी भाषा प्रश्नपत्र 2012

भारतीय भाषा पेपर की तैयारी.
इस पेपर की तैयारी करने के लिए कुछ पुस्तकों का अध्ययन करना पड़ेगा ऐसा तो नहीं लगता फिर भी अगर आपको पढ़ना है तो उस भाषा का पेपर पढ़ो, समझो, एक व्याकरण का पुस्तक पढ़ो उसे समझो, इतना सा काफ़ी हैं . बच्चें क्या करतें हैं जब १५ दिन पेपर को बच जातें हैं तब ये भाषा का अध्ययन करतें हैं और इनमें से जादा से जादा तो पास कर लेते हैं.
पास होने के लिए इस पेपर में कम से कम कितने गुण चाहियें ?
इस पेपर में पास होने के लिए कम से कम २५% गुण चाहियें मतलब आपको कम से कम ७५ गुण लाने ही हैं ३०० में से.